साहिल-मुस्कान का केस लड़ेंगी रेखा जैन, जेल से आए लेटर के बाद हुआ फैसला

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल और मुस्कान की दूसरी मांग भी पूरी हो गई है. दोनों सरकारी वकील चाहते थे. अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उनकी पैरवी के लिए अधिवक्ता रेखा जैन को नियुक्त किया है.

मेरठ जेल प्रशासन के माध्यम से साहिल और मुस्कान ने यह अनुरोध किया था कि उन्हें एक सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए. इस पर अदालत ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए रेखा जैन को इसके लिए नियुक्त कर दिया है. मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत वकील उपलब्ध कराना अनिवार्य है. ऐसे में अब मुस्कान और साहिल की ओर से अब रेखा जैन न्यायालय में उनकी रक्षा के लिए दलीलें पेश करेंगी.

उन्होंने बताया कि रेखा जैन चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हैं. रेखा जैन के साथ डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल नासिर अहमद और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अम्बर सहारण, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल चंद्रिका कौशिक भी रेखा जैन को सहयोग करेंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ सचिव ने बताया विधिक सहायता के लिए जेल से मुस्कान और साहिल की कानूनी सहायता के लिए पत्र प्राप्त हुआ था. इसके तहत विधिक प्राधिकरण ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है.

बता दें कि इससे पहले साहिल ने जेल में अधिकारियों से एक और खुद के बाल छोटे करने की डिमांड की थी. अधिकारियों ने साहिल के बाल कटवाकर छोटे कर दिए थे.अधिकारियों का कहना है कि जेल में सभी को अनुशासन में रहना होता है, किसी भी बंदी की जो भी डिमांड होती है उसे नियमानुसार ही पूरा किया जाता है. मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल ने स्वयं इच्छा जाहिर की थी कि उसके बाल काट दिए जाएं. जेल प्रशासन ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके बाल छोटे करवा दिए हैं, लेकिन वह पूरी तरह गंजा नहीं हुआ है. यह प्रक्रिया जेल के अनुशासन के तहत की गई.

अभी साहिल से नहीं कराया जा रहा काम 

हर बंदी से जेल में काम भी करवाया जाता है, हालांकि अभी साहिल और मुस्कान से कोई काम नहीं करवाया जा रहा है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार अभी उन्हें किसी कार्य में नहीं लगाया गया है क्योंकि 10 दिन पूरे होने के बाद ही उसे जेल में किसी कार्य में शामिल किया जाएगा.

नहीं था कोई अफसोस 

अपने पति सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान ने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश गई थी. यहीं दोनाें ने नशे में धुत्त होकर कई दिनों तक जबरदस्त मस्ती की थी. इस बीच मु्स्कान और साहिल की जो नई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि उन्हें सौरभ के कत्ल का रत्ती भर भी अफसोस नहीं है बल्कि इन तस्वीरों में कत्ल के बाद वो नशे में धुत्त होकर मस्ती करते दिख रहे हैं.

मेरठ पुलिस ने मंगलवार को भी फिर सौरभ के उस किराये के मकान की जांच की, जहां सौरभ की हत्या की गई थी. पुलिस ने कत्ल वाली जगह यानी सीन ऑफ क्राइम को पहले ही सील कर दिया था. जिसके बाद अब उस कमरे की और बारीकी से फॉरेंसिक जांच की गई. पुलिस ने घर की दरो-दीवार के साथ-साथ कमरे में रखे अलग-अलग सामानों की जांच की और कई तरह के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए इकट्ठा किए.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!