दिल्ली से सटे गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र की पेपर मिल में बड़ा हादसा हो गया. बॉयेलर फटने की घटना से तीन मजदूरों की हुई मौत हो गई है, छह अस्पताल में भर्ती है. घटना सुबह 4:00 बजे के आसपास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पुलिस टीम जांच में जुटी है.पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल सभी का उपचार चल रहा है.
ये हादसा दतेड़ि गांव, पिलखुवा रोड स्थित पेपर मिल में हुआ, जहां तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया. इस हादसे में मौके पर चार मजदूरों में से तीन मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त योगेन्द्र, अनुज और अवधेश के रूप में हुई है. तीनों मोदीनगर, भोजपुर और जेवर के रहने वाले है. अन्य मजदूर सामान्य रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. गत्ते के रोल बनाने वाली फैक्ट्री में प्लास्टिक चढ़ाए जाने का काम किया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू और पंचनामी का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय तीनों मजदूर काम कर रहे थे.
फिलहाल प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बॉयलर फटने का कारण तकनीकी खराबी थी या लापरवाही. हालांकि, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों की कमी थी, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री मालिक से जवाब तलब किया है और आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं. इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है.