यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बांदा में कहा कि वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा उत्तर प्रदेश से साफ हो जाएगा उन्होंने कहा की अखिलेश यादव को विरासत में राजनीति और सत्ता तो मिल गई लेकिन उनके पास वह बुद्धि नहीं जिससे वह सकारात्मक राजनीति कर सकें.
मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव के एक-एक आरोपी का बिंदुवार जवाब दिया और कहा की बड़े दुर्भाग्य की बात है की मुख्यमंत्री योगी के अच्छे कार्यों में भी उन्हें अच्छाई नहीं दिखायी देती. मसलन गौशालाएं बनवाने और इत्र पार्क की बाबत अखिलेश यादव ने जो यह कहा कि योगी जी को दुर्गंध पसंद है वह शर्मनाक बयान है. उन्होंने कहा जिस वंश से अखिलेश यादव आते हैं अगर वह व्यक्ति ही इस तरह की बातें करें तो मैं यही कहूंगा कि अगर आसमान में थूकेंगे तो मुंह पर ही गिरेगा. ऐसा बयान देना केवल समय बर्बाद करने वाला है.
उन्होंने कहा कि सबको पता है कि सनातन धर्म को मानने वाले लोग कौन हैं और सनातन को अपमानित करने वाले लोग कौन हैं. जिसके डीएनए में ही वोट बैंक के लिए सनातन का अपमान करना है. मुसलमानों को खुश करने के लिए वह ऐसा बयान दे रहे हैं.