पाक सेना में बगावत: 2 जूनियर अफसरों ने आर्मी चीफ से मांगा रिजाइन, बोले तुम्हारा समय खत्म

आतंकवाद, गरीबी समेत तमाम मोर्चों पर पहले से ही लड़ाई लड़ रहे पाकिस्तान के सामने एक और मुसीबत खड़ी हो गई है. पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के खिलाफ सेना के ही जूनियर अधिकारियों ने बिगुल फूंक दिया है. पाकिस्तानी सेना के जूनियर अफसरों ने दो टूक कहा है कि मुनीर को या तो इस्तीफा देना होगा, वरना परिणाम भुगतने होंगे. अपनों की ही बगावत से मुनीर की खाट खड़ी हो गई है. अधिकारियों ने पत्र में मुनीर से इतना तक कह दिया है कि तुम्हारा समय खत्म हो गया है, इसलिए जल्द इस्तीफा दे दो.

‘सीएनएन-न्यूज 18’ के अनुसार, जूनियर अधिकारियों ने मुनीर को पत्र लिखकर इस्तीफे की मांग की है. सेना को राजनैतिक उत्पीड़न और व्यक्तिगत प्रतिशोध में बदलने का आरोप लगाया गया है. यह लेटर पाकिस्तानी सेना के ही कुछ कर्नल, कैप्टन और जवानों ने लिखा है. आर्मी चीफ के पास पत्र पहुंचते ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। मुनीर को लेटर में 1971 की हार की भी याद दिलाई गई, जब पाक को करारी हार का सामना करना पड़ा था और फिर बांग्लादेश बना था.

लेटर में कहा गया, ”यह कोई दलील नहीं है और न ही कोई बातचीत है. यह आपका 1971 है जनरल और हम आपको इसकी छाया में दफन नहीं होने देंगे.” अधिकारियों ने मुनीर पर राजनीतिक असहमति को दबाने, पत्रकारों को चुप कराने, लोकतांत्रिक ताकतों को कुचलने व सेना की प्रतिष्ठा को खत्म करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाने के बाद हुई हिंसक कार्रवाई, 2024 के चुनावों में गड़बड़ी आदि का भी जिक्र किया गया है.

मुनीर के जूनियर अधिकारियों ने लेटर में कहा है कि यह पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की आवाज है, जिसमें कर्नल, मेजर, कैप्टन और जवान शामिल हैं. हमने आपको हमारी संस्था, देश और हमारे सम्मान को गर्त में धकेलते हुए देखा है. आपका समय समाप्त हो गया है, जल्द से जल्द इस्तीफा दे दो, नहीं तो जो ‘चुराया’ है उसे वापस ले लेंगे फिर चाहे बल ही क्यों न इस्तेमाल करना पड़े.

पाकिस्तानी सेना में मची फूट से शहबाज सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, सरकार के कामकाज में आर्मी का काफी दखल रहता है. वह ही जिसे चाहती है उसकी ही सरकार बनती है. ऐसे में सेना में जूनियर अफसरों द्वारा हुई इस फूट से साफ है कि शहबाज सरकार के लिए आने वाला समय आसान नहीं रहने वाला है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!