कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिसमें वह 11 :30 बजे सबसे पहले चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंसियल सुइट निर्माण को देखने जाएंगे. साथ ही दूसरी योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
अधिकारियों ने व्यवस्था दुरुस्त की: मुख्यमंत्री के निरीक्षण से पहले शनिवार को डीएम, नगर आयुक्त, सीडीओ समेत अन्य अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे. मुख्यमंत्री के रूट की सड़कों को चमकाया जाता रहा. डिवाइडर से लेकर पेड़ों की छंटाई तक की गई. चौराहों पर भी रंगरोगन कर ठीक किया गया.
जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को शहर आकर बिठूर महोत्सव का समापन करेंगे। उससे पहले वह सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. जनप्रतिनिधियों के साथ भी सीएम की बैठक होगी. सीएम के साढ़े 10 से 11 बजे के बीच में कानपुर पहुंचेंगे.
विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक: नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात, जयपुरिया व दादानगर क्रासिंग ओवरब्रिज समेत दूसरी योजनाओं पर चर्चा करेंगे. वह शहर में इस दौरान गंगा रिवर फ्रंट, उसे बिठूर के परियर पुल तक गंगा पथ के रूप में जोड़ने पर भी चर्चा कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट प्रस्तावित कार्यक्रम –10.30 बजे: मुख्यमंत्री पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। -10:35 बजे: चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण शुरू करेंगे. -10.48 बजे स्मार्ट सिटी कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। -11:30 बजे: सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक. -1:20 बजे: नवीन सभागार से निकल कर पुलिस लाइन हेलीपैड से बिठूर रवाना होंगे. -3:10 बजे: बिठूर महोत्सव में संबोधन, प्रदर्शनी व कलाकारों की प्रस्तुतियां देखेंगे. -3.25 बजे: बिठूर में बने हेलिपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.