बांदा में आज से हुआ बांदा महोत्सव का आगाज. बांदा के जीआईसी मैदान में आज से दो दिवसीय बांदा महोत्सव का भव्या शुभारंभ के साथ इस महोत्सव में मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर के भजनों से गूंजेगा बुंदेलखंड, कवि और साहित्यकार सुरेन्द्र शर्मा के व्यंग्य आपको हंसा- हंसा के कर देंगे लोट-पोट, सुदीप भोला भी होंगे शामिल आदि कवि अपनी कविताओं से ठहाके लगवाएंगे।इतना ही नहीं इनके अलावा बालीवुड से कई कलाकार धमाल मचाएंगे। इस बार के बांदा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक गायन और बुंदेलखण्ड के प्रसिद्ध लोकगीत भी आपका करेंगे मनोरंजन साथ ही अन्य लोक परंपराओं पर आधारित कार्यक्रमों का शानदार मंचन स्थानीय कलाकार सजाएंगे. प्रशाशन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्थाएं, ट्रैफिक, पार्किंग और सरकारी योजनाओं के स्टाल आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. बांदा महोत्सव 2025 में शहनाज अख्तर, सत्यांशु पटेल, सुनील पाल, राजन श्रीवास्तव, उसमान मीर की उपस्थित आपको और आपके मन को प्रसन्नता के साथ उम्दा मनोरंजन भी करेगी. अभिषेक राजपूत की आवाज बालीबुड के साथ बुंदेलखंड को गीत संगीत के समंदर में डूबाएगी. इनके साथ ही कवि सम्मेलन में सुरेन्द्र शर्मा, गजेन्द्र प्रियान्शु, सुदीप भोला, मणिका दुबे आदि जैसे तमाम प्रख्यात कवि भाग लेंगे।
इस बांदा महोत्सव 2025 का आयोजन जिला प्रशासन बांदा, जिला पर्यटन एवं संस्कृतिक परिषद द्वारा किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के दिग्गज राज नेताओं की भी होगी शिरकत नंदगोपाल नंदी औद्योगिक मंत्री, जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री, रामकेश निषाद राज्यमंत्री, विधायकगण, MLC, जिलापंचायत अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.