महाकुंभ में जरूरतमंदों को आकाश-जल और सड़क से पहुंचाया जा सकेगा अस्पतालः ब्रजेश पाठक

महाकुंभ में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर जरूरतमंद श्रद्धालुओं की हर स्तर से मदद पहुंचाई जाएगी. आकाश, जल व सड़क मार्ग से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. ताकि समय पर मरीजों को उच्च कोटि का इलाज मुहैया कराया जा सके. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को बताया कि मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन तरह की एम्बुलेंस का इंतजाम किया है. मेला क्षेत्र में कुंभ में डुबकी लगाने के लिए दुर्भाग्य से कोई घटना घटती है तो उससे निपटने के लिए 7 रिवर एम्बुलेंस लगाई गई हैं. रिवर एम्बुलेंस में प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किए गए हैं जो 24 घंटे अलर्ट रहेंगे.

जरूरमंद श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज के बाद राहत नहीं मिलती है तो उन्हें बेहतर उपचार के लिए एयर एम्बुलेंस से बड़े अस्पताल लाया जा सकेगा. इसके लिए 14 एयर एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया है. एयर एम्बुलेंस भी 24 घंटे अलर्ट रहेंगी। मेला क्षेत्र में 125 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. जो श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में बने अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद करेंगी. जिसमें 115 बेसिक लाइफ सपोर्ट व 10 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं. यह सभी सेवाएं श्रद्धालुओं को पूरी तरह से मुफ्त मुहैया कराई जाएगी.

ब्रजेश पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं की हर स्तर पर मदद की जाएगी. सभी अस्पतालों की मैं खुद निगरानी कर रहा हूं. डॉक्टर, पैरामेडिक, जरूरी जांच के इंतजाम जुटा लिए गए हैं। इमरजेंसी दवा आदि की व्यवस्था भी पुख्ता कर ली गई है.

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में कहा है कि महाकुम्भ में आने वाले 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आकाश, पाताल, सड़क या किसी अन्य मार्ग से कोई प्रयागराज के कुम्भ मेले की सुरक्षा को खतरा पैदा करने की हिम्मत नहीं कर सकता है. क्योंकि सबको मालूम है कि अगर कुम्भ मेले में एक भी तीर्थयात्री को खरोंच आई तो ऐसा करने वाला दुनिया के किसी भी कोने में छिप जाएं उसे दुनिया की कोई ताकत बचा नहीं सकती.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!