कानपुर के ऐतिहासिक हटिया गंगा मेला में जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने रज्जन बाबू पार्क में तिरंगा झंडा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुराधा नक्षत्र में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक गंगा मेला कानपुर की सांस्कृतिक विरासत और जिंदा दिली का प्रतीक है और इसका हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. किसी जिलाधिकारी ने ही 1942 में होली रूकवाई थी, जिलाधिकारी ही इसे खिलवाते रहे हैं, ऐसी परंपरा रही है. होली की जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
कानपुर होली मेला कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी अनुराधा नक्षत्र में गंगा मेला का आयोजन किया जा रहा है. थोड़ी देर में भैंसे ठेले पर हुरियारे निकलेंगे.
कमेटी संयोजक पुरुषोत्तम द्विवेदी ने बताया मटकी फोड़ में पूरे शहर भर से हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं आयोजन को बेटा स्वरूप देने के लिए भगवा और पीले रंग के कपड़े का मंडप तैयार किया गया है. आयोजन में 30 फीट की ऊंचाई पर लटका मटकी को फोड़ने के लिए नवाबगंज लाल बंगला किदवई नगर यशोदा नगर स्वरूप नगर रावतपुर वीराना रोड समेत स्थान पंजाब से अधिक गोविंदाओं की टोली आ रही है.
250 किलोग्राम रंग गुलाल की व्यवस्था
हाईटेक साउंड सिस्टम लगाए गए हैं गाने पर लोग जमकर डांस कर रहे हैं मटकी फोड़ में इस बार 18 स्पीकर लगाए गए हैं जिसमें हैंगिंग स्पीकर भी है. नगर निगम के दो वॉटर टैंक भी मौजूद है जो पूरी यादों को भिगोने का काम करेंगे. बिराहना रोड से गुजरने के दौरान भैंस ठेला जुलूस पर फूलों की बारिश की जाएगी वही गुर्जरों को रंगों से सलाहपुर करने के लिए 250 रंग गुलाल की व्यवस्था की गई है.
काशी की तर्ज पर होगी गंगा आरती
सरसैया घाट में मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन पुलिस अधिकारी और शहर के सभी जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इसके साथ ही काशी की तर्ज पर शाम को गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है.