UP के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज जनपद बाॅदा में 10.38 करोड़ की 05 परियोजना का लोकार्पण तथा 24.93 करोड़ की 03 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने लघु सिंचाई विभाग की 7.59 करोड़ लागत की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 15.39 करोड़ की 05 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस प्रकार कुल लागत 58.29 करोड़ की 35 विभागीय परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया.
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जल के क्षेत्र में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किये गये हैं. जल ही जीवन एवं जल के अमूल्य महत्व की विश्व जल दिवस याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि गंगा, जमुना, गोदावरी आदि नदियां हमारी धरोहर हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जल के महत्व को देखते हुए नदियों, तालाबों, पोखरों में जल का संरक्षण कर उसको सुरक्षित रखते थे. उन्होंने कहा कि भूजल स्तर को गिरने से बचाने एवं आने वाले समय में जल संकट से बचाव के लिए सामूहिक रूप से जन सहभागिता करते हुए हमें जल संचयन करना होगा. तालाबों एवं नदियों का जीर्णोद्धार करते हुए वर्षा जल संचयन करना आवश्यक है. जल का अनावश्यक दोहन न करें, हम सब को मिलकर इसे रोकना है.
बच्चों एवं युवकों जल संरक्षण के प्रति जल की महत्ता से अवगत कराते हुए जागरूक करें बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए केेन्द्र व प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल जल योजना से प्रदेश के दो करोड़ सैतीस लाख घरों तक पानी के कनेक्शन दिये हैं तथा जनपद बाॅदा में दो लाख अरसठ हजार घरों में पानी कनेक्शन जलापूर्ति हेतु दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से 02 लाख 51 हजार हे0 में किसानों को सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता होगी.
जल संरक्षण को गम्भीरता से अपनाते हुए इसे जन आन्दोलन बनायें और पानी को बचायें. उन्होंने कहा कि हर खेत में मेड और मेड पर पेड़ अवश्य लगायें, जिससे जल संरक्षण में मदद होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य तेजी से किये जा रहे हैं तथा प्रदेश में पर्यटन को बढावा मिलने से बेहतर रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं.