अपने लिए कोहली वाला ‘रोल’ तलाश रहे श्रेयस अय्यर? IPL में प्रयोग, इंटरनेशनल की तैयारी.

आईपीएल-2025 के आगाज में अब कुछ ही दिन शेष हैं. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग के इस सीजन की शुरुआत हो जाएगी.

इस बीच स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मौजूदा आईपीएल के लिए अपना खास टारगेट निश्चिच किया है. 30 साल के श्रेयस अभी भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जौरदार वापसी करना चाहते हैं. पंजाब किंग्स टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी.   हाल ही में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर आईपीएल के इस सीजन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मन बना चुके हैं. दरअसल, वह टीम इंडिया की टी20 टीम में नंबर-3 पर अपनी जगह फिक्स करना चाहते हैं.

टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके कोहली इसी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खूब सफल रहे थे. कोहली ने टीम इंडिया के लिए 125 में से 80 टी20 मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और  53.96 के एवरेज से रन बटोरे.

कप्तान रोहित शर्मा ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद श्रेयस अय्यर को ‘मौन नायक (Silent hero)’ करार दिया था. पिछले 8 वनडे में अय्यर ने चौथे नंबर पर 53 के एवरेज से रन बनाए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था. अय्यर ने तब मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. अय्यर ने कहा, ‘अगर मैं टी20 में किसी एक स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूंगा तो वह तीसरा नंबर होगा. मेरा ध्यान इसी पर है. मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इसको लेकर कोई योजना बना रहे हैं कि मुझे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है.’

उन्होंने कहा, ‘इस बार मैं बल्लेबाजी क्रम में अपने नंबर को लेकर स्पष्ट हूं और जब तक कोच (रिकी पोंटिंग) का मुझे समर्थन मिलता रहेगा मैं उस नंबर पर ध्यान केंद्रित रखूंगा.’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा, ‘मैं श्रेयस के साथ दोबारा काम करने के लिए बेताब था. लंबे समय तक दिल्ली में हमारे बीच बहुत अच्छे कामकाजी रिश्ते रहे. वह उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है.’

उन्होंने कहा, ‘वह बहुत अच्छा इंसान है और आईपीएल विजेता कप्तान है. आपको इससे ज्यादा और क्या चाहिए. वह कुछ दिन पहले ही टीम से जुड़ा है और एक कप्तान के रूप में टीम पर अपनी छाप छोड़ना चाहता है.’

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!