कोरोना के बाद चीन में एक और महामारी की दस्तक, जानें HMPV के लक्षण

चीन से फैली कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को तबाह किया. अब वहां एक और महामारी ने दस्तक दी है. सोशल मीडिया में इन दिनों इसका दावा किया जा रहा है. नई महामारी से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो में देखा जा रहा है कि चीन के अस्पताल वायरस के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित हैं. ह्यूमन मेटापनेयूमो वायरस (HMPV), इन्फ्लूएंजा A, मायकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 से लोग आज भी वहां परेशान हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स में अस्पतालों और श्मशान घाटों में भीड़ बढ़ने की बात कही जा रही है. इन दावों के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि चीन में एक नया महामारी फैल सकता है.

हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है न ही चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और न ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस बात की पुष्टि की है कि चीन में कोई नई महामारी फैल रही है.

एक वीडियो में अस्पताल के वेटिंग हॉल में बैठे मरीजों का भारी भीड़ को देखा जा सकता है. वीडियो में कई लोग मास्क पहने हुए थे और कुछ खांसते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है यह चीन का अस्पताल है. इस पोस्ट को 1 करोड़ 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. अस्पताल की गैलरी में बुजुर्ग मरीजों को देखा जा सकता है.

एक पोस्ट में लिखा है, “चीन में अस्पताल पूरी तरह भर गए हैं. इन्फ्लूएंजा A और ह्यूमन मेटापनेयूमो वायरस के प्रकोप COVID-19 के पिछले संक्रमण के समना हैं.”

क्या है ह्यूमन मेटापनेयूमो वायरस (HMPV)? HMPV सांस से जुड़ा एक वायरस है. इसमें आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण होते हैं. मरीजों को खांसी, बुखार और नाक बहने की समस्या से जूझना पड़ता है. यह वायरस विशेष रूप से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और जिनकी रोग प्रतिकारक प्रणाली कमजोर है उन लोगों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है. HMPV का संक्रमण कोविड-19 की तरह ही है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से यह बढ़ता है. यह वायरस संक्रमित सतहों को छूने से भी फैल सकता है.

सोशल मीडिया पर फैले हुए इस डर के बावजूद, WHO और चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब तक इस नए महामारी के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. WHO ने इस वायरस के प्रकोप को लेकर आपातकालीन स्थिति की घोषणा नहीं की है और ना ही इसको लेकर कोई गंभीर चेतावनी नहीं दी है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!