कानपुर में हादसों का काला शुक्रवार, दो चचेरे भाइयों समेत 10 की मौत; आधा दर्ज़न घायल

कानपुर में जहाँ एक ओर लोग होली की खुशियां मना रहे थे वहीँ कुछ घरों में मातम का अंधेरा छा गया जिसमे अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई जबकि दक्षिण के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के बिनगवां में 3 और जाजमऊ में 2 की मौत हुई.

सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत: चकेरी थानांतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हजारीपुरवा निवासी राकेश पासवान का 18 वर्षीय बेटा कमल अपने चचेरे भाई मिथुन शशि और बहनोई नीरज के साथ महाराजपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर जा रहा था. रास्ते में चकेरी हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में मिथुन और शशि गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों घायलों को काशीराम अस्पताल भेजा. काशीराम में डॉक्टर ने कोमल मृत घोषित कर दिया. वही शशि की हालत गंभीर होने पर उसे हैलेट रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शशि की भी मौत हो गई.

डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मौत: चकेरी में ही हरजिंदर नगर फ्लाई ओवर पर शुक्रवार शाम को तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे बाइक में सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया.

चकेरी चौकी प्रभारी अनुज कुमार पटेल ने बताया कि शुक्रवार की शाम को बाइक सवार दो युवक जूही बारादेवी निवासी आदित्य गुप्ता और नौबस्ता हमीरपुर रोड निवासी अमन जाजमऊ से रामादेवी की तरफ आ रहे थे तभी हरजिंदर नगर फ्लाई ओवर पर बाइक तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई  जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कांशीराम अस्पताल भेजा. जहां पर डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जाजमऊ में गंगा नहाने गए दो युवक डूबे, तलाश जारी: होली के बाद गंगा में नहाने गए दो युवक जाजमऊ के बुढ़िया घाट में डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू की.
यशोदा नगर निवासी 26 वर्षीय शिवा शुक्ला साथी 25 वर्षीय ज्ञानेंद्र यादव समेत पांच दोस्तों के साथ होली पर रंग खेलने के बाद शुक्रवार को गंगा नहाने बुढ़िया घाट गए थे. इस दौरान शिवा और ज्ञानेंद्र गहरे पानी में चले गए। साथियों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह डूब गए. इसके बाद जाजमऊ पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू करवाई. जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि गंगा नहाने के दौरान दोनों युवक डूबे हैं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश करवाई जा रही है.

सफारी कार ने ऑटो में मारी टक्कर, 3 की मौत: दक्षिण कानपुर के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के बिनगवां में अनियंत्रित टाटा सफारी दो बाईकों को टक्कर मारते हुए सामने से आ रहे ऑटो में जा घुसी. हादसे में ऑटो सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक का उपचार जारी है.

कानपुर-सागर हाइवे पर नौबस्ता से घाटमपुर की ओर जा रही अनियंत्रित टाटा सफारी ने दो बाइकों को टक्कर मारने के बाद एक ऑटो से भिड़ंत कर दी. हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई. मृतकों में नौबस्ता के गल्ला मंडी निवासी 31 वर्षीय सौरभअवस्थी, हंसपुरम के विनय सिंह और विधनू के जामू गांव निवासी 40 वर्षीय रंजीत सिंह शामिल हैं. जामू गांव के 25 वर्षीय अंकित सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मृतकों में नौबस्ता के गल्ला मंडी निवासी 31 वर्षीय सौरभअवस्थी, हंसपुरम के विनय सिंह और थाना विधनू के जामू गांव निवासी 40 वर्षीय रंजीत सिंह शामिल हैं. जामू गांव के 25 वर्षीय अंकित सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मृतकों के शव मॉर्चरी भेजे गए हैं. सफारी चालक की तलाश की जा रही है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!