होली से पहले दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश; तेज हवाओं के साथ गिरे ओले

होली से पहले दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है. दक्षिणी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी और कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी घटना सामने आई है.

अचानक मौसम में इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम में ठंडक लौट आई है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. शाम में जैसे ही आसमान में काले बादल छाए, वैसे ही कुछ ही देर बाद तेज हवाएं चलने लगीं और फिर हल्की-हल्की बारिश होने लगी.

कुछ इलाको में ओलावृष्टि की खबरें भी सामने आई हैं जिससे कुछ देर के लिए वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पिछले कुछ दिनों से ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में तापमान बढ़ रहा था और लोग गर्मी महसूस कर रहे थे. लेकिन इस बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम में एक बार फिर से ठंडक लौट आई है.

अगले कुछ दिन हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुआ है और अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

जहां एक ओर आम लोग इस बारिश और ठंडी हवा का आनंद ले रहे हैं, वहीं किसानों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है. इस समय सरसों, गेहूं और अन्य फसलों की कटाई का समय चल रहा है, ऐसे में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है.

बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ. कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों में बारिश रुकने की संभावना है और मौसम साफ हो जाएगा.

राजस्थान में भी बदला मौसम

राजस्थान के धौलपुर जिले में भी गुरुवार की रात को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवाओं के साथ शुरू हुए तूफान ने भारी तबाही मचाई है. तूफान के साथ बारिश का कहर भी किसानों के अरमानों पर टूट पड़ा. फसल पकने के अंतिम पड़ाव पर है ऐसे में किसान नुकसान की संभावना जता रहे हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!