लखनऊ में एक लाख की पिचकारी: तलवार, हथोड़ी और त्रिशूल वाली पिचकारी भी आ रही पसंद

रंगों के पर्व होली का इंतजार हर किसी को पूरे साल बेसब्री से रहता है. जैसे-जैसे होली करीब आ रही है, मार्केट में खरीदारी की रौनक भी बढ़ती जा रही है. पिचकारी की खरीदारी खासतौर पर तेज हो गई है. मार्केट में मौजूद बेलन, त्रिशूल, हथौड़ा, शॉटगन से लेकर कार्टून कैरेक्टर के डिजाइन वाली पिचकारी हर किसी को भा रही हैं। वहीं, चांदी की लखटकिया बाल्टी-पिचकारी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. व्यापारियों के मुताबिक, पिचकारी व्यापार में इसबार 25 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है.

चांदी की लखटकिया पिचकारी: ज्वेलर्स भी मार्केट में चांदी की बाल्टी व पिचकारी लेकर आये हैं. इनकी कीमत 8 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक है. चांदी की पिचकारी-बाल्टी 70 ग्राम से लेकर 1 किलो भार तक में उपलब्ध है. चौक सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि बीते कुछ सालों में चांदी की पिचकारी की डिमांड डबल हो चुकी है. यह खासतौर पर भगवान संग होली खेलने के लिए खरीदी जाती है. वहीं, ऑल इंडिया ज्वेलर एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन यूपी के संयोजक विनोद माहेश्वरी ने बताया कि ऑन डिमांड भी पिचकारी व बाल्टी तैयार की जा रही है, जिसपर खूबसूरत नक्कशी की जाती है.

बच्चों को प्रेशर गन व टैंक पसंद: रंगों के पर्व होली का इंतजार हर किसी को पूरे साल बेसब्री से रहता है. जैसे-जैसे होली करीब आ रही है, मार्केट में खरीदारी की रौनक भी बढ़ती जा रही है. पिचकारी की खरीदारी खासतौर पर तेज हो गई है. मार्केट में मौजूद बेलन, त्रिशूल, हथौड़ा, शॉटगन से लेकर कार्टून कैरेक्टर के डिजाइन वाली पिचकारी हर किसी को भा रही हैं. वहीं, चांदी की लखटकिया बाल्टी-पिचकारी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. व्यापारियों के मुताबिक, पिचकारी व्यापार में इसबार 25 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है.

बच्चों को प्रेशर गन व टैंक पसंद: मार्केट में इसबार अनूठे डिजाइन की भी पिचकारियां आई हैं, जिनमें बेलन, त्रिशूल, हथौड़ा, तलवार, गन आदि शामिल हैं. अमीनाबाद के व्यापारी अरशद खान बताते हैं कि इसबार अलग-अलग डिजाइन की पिचकारी आई है, जिनकी कीमत 200 रुपए से शुरू होकर हजारों में जाती है. ये एक लीटर से सात लीटर के बड़े वॉटर टैंक के साथ आ रही हैं और 2 हजार रुपए तक में मिल रही हैं. इसके अलावा, खिलौना गन 20 रुपए से लेकर 150 रुपए तक की है। बच्चों के लिए झाड़े वाला गुब्बारा भी आया है, जिसमें 20 से 45 गुब्बारे तक होते हैं.

मोदी-योगी पिचकारी की डिमांड: व्यापारी आलोक गुप्ता के मुताबिक, मार्केट में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के स्टीकर लगी पिचकारी की भी डिमांड बनी हुई है, जिनकी कीमत 100 रुपए से शुरू होती है. इसबार इलेक्ट्रिक पिचकारी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जो बिजली से चार्ज करने के अलावा सेल से भी चलती है. इसकी कीमत 200 रुपए से शुरू होती है.

 

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!