Video: कानपुर में एचटी करंट से युवक की मौत, होलिका दहन पर लाइट लगाने को चढ़ा था खम्भे पर

कानपुर के कोहना क्षेत्र के पॉश इलाके आर्य नगर चौराहा पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलस गया उसे ई-रिक्शा की छत पर लेटाकर हैलट अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौराहा पर लाइटिंग लगाने का काम चल रहा था.

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया  जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक मामले में परिजनों ने कोई तहरीर भी नहीं दी है.

कमल के फूल पर चढ़ गया: कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि होली के त्योहार पर गुरुवार दोपहर आर्य नगर चौराहा पर सजावट हो रही थी. आर्य नगर सब्जी मंडी निवासी राजेंद्र कुमार (32) वहां खड़ा था. वह मजदूरों व बिजली मिस्त्री के साथ सजावट करवाने लगा. कारीगरों ने राजेन्द्र को मना भी किया, मगर वो नहीं माना. लाइट की सजावट करने के लिए वो नगर निगम द्वारा चौराहे पर बनवाए गए कमल के फूल पर चढ़ गया. तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया.

मिस्त्री की मदद से उतारा, ई रिक्शा की छत पर लेटाकर ले गए: बिजली मिस्त्री और अन्य लोगों की मदद से राजेन्द्र को खंभे से उतारा. राजेन्द्र को सीढ़ियों के जरिए सीधे ई रिक्शा की छत पर लाया गया. छत पर ही लेटाकर उसे हैलट अस्पताल तक पहुंचाया गया वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इंस्पेक्टर कोहना अवधेस कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था. जिसके बाद शव उन्हीं के सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले परिजनों की तरफ से कोई तहरीर भी नहीं प्राप्त हुई है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!