UP के रामपुर में होली से पहले एक युवक ने अपनी बेटी और पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. ट्रेन आता देखकर युवक बेटी और पत्नी के साथ पटरी पर लेट गया जिससे तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. हालांकि युवक के बेटे को ट्रैक पर काम कर रहे कीमैन ने दौड़कर बचा लिया. इस दौरान दोनों घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं, घायलों को एक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में दोनों के बीच विवाद होने के बाद रेलवे लाइन पर आकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पनवड़िया नई बस्ती निवासी सतपाल उम्र करीब 40 साल रामपुर में ही रहकर कार चालक का कार्य करते थे मगर कुछ माह पहले वह दिल्ली काम करने चले गए. वह दिल्ली में रेडीमेट कपड़ों पर सिलाई का कार्य करने लगे. दिल्ली में सतपाल पत्नी रिंकी उम्र 36 साल, बेटी प्रियांशी उम्र 6 साल और बेटे कृष्णा उम्र नौ साल के साथ रहते थे. शुक्रवार को होली का त्योहार मनाने के लिए सभी बुधवार रात को घर आए थे. पुलिस के अनुसार गुरूवार की सुबह सतपाल रेलवे लाइन पर आकर बैठ गया. 15 मीनट तक रेलवे लाइन पर बैठे रहने के बाद पीछे से रिंकी बेटी और बेटे को लेकर खोजती हुई रेलवे लाइन पर पहुंच गई. इस बीच बरेली की ओर से दिल्ली की ओर जा रही होली स्पेशल ट्रेन आ गई.
पति-पत्नी में छींनाझपटी शुरू हो गई. ट्रेन को पास आता देख सतपाल ने पत्नी और बच्चों को पकड़ लिया. रेलवे लाइन पर कार्य कर रहे की मैन ने देखा तो बचाव के लिए मौके पर पहुंचा. इस दौरान की मैन मक्खन लाल ने सभी को बचाने का प्रयास किया. मगर दंपति और बेटी चपेट में आ गए. की-मैन ने बेटे कृष्णा का हाथ पकड़कर खींचा और दूसरी रेलवे लाइन पर गिर गया. इसमें दोनों घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ समेत सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची. सिविल लाइंस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया के ट्रेन की चपेट में आकर दंपति और बेटी की मौत हुई है. बेटा घायल है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.