भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर बुधवार को देहरादून पहुंचे हैं. पूर्व क्रिकेटर गंभीर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए वहां गए हैं. ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत बुधवार को अपने लंबे समय के प्रेमी अंकित चौधरी के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं.
साक्षी ने जनवरी में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अंकित के साथ सगाई कर ली है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”नौ साल और आगे भी जारी है.” ऋषभ पंत की बहन की शादी में गंभीर के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी मौजूद हैं. धोनी मंगलवार को देहरादून एयरपोर्ट पर दिखे थे। धोनी और रैना ने संगीत सेरेमनी में खूब रंग भी जमाया है.
जुलाई में टी20 विश्व कप जीत के साथ राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का अंत होने के बाद गंभीर को राष्ट्रीय टीम की कमान संभाले हुए आठ महीने हो चुके हैं. गंभीर ने सफलता के साथ-साथ कुछ दिल तोड़ने वाली हार भी देखी हैं. उन्होंने दोनों ही तरह की परिस्थितियां देखी हैं जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत का शीर्ष स्तर और छह टेस्ट मैचों की हार भी शामिल है.
गंभीर अब ऐसे दौर में पहुंचेंगे जहां उनके सामने तीन अलग-अलग चुनौतियां होंगी जिसकी शुरुआत इंग्लैंड के टेस्ट दौरे से होगी. यह हमेशा की तरह आईपीएल के बाद होगा जिसमें तैयारी के लिए बिल्कुल भी समय नहीं होगा.
गंभीर की दूसरी बड़ी चुनौती भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाला टी20 विश्व कप होगा जहां सूर्यकुमार यादव की टीम अपना खिताब बचाने उतरेगी. और आखिरी लेकिन सबसे बड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीका में होने वाला 2027 का एकदिवसीय विश्व कप होगा.