कानपुर में बुधवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. महाराजपुर थाना क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस ट्राले से टकरा गई. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए.
घटना सुबह 3:30 बजे की है. सीतामढ़ी (बिहार) से उज्जैन (मध्य प्रदेश) जा रही बस के चालक को झपकी आ गई. इस दौरान महाराजपुर ओवरब्रिज के पास खड़े खराब ट्राले में बस पीछे से जा घुसी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से पहले सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया गया. आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से पहले सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस और एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे किनारे हटाया और यातायात को सुचारू किया.