लखनऊ के OYO होटल में रूसी युवती की लाश मिली, दिल्ली से साथ आए युवक की तलाश

UP की राजधानी लखनऊ में ओयो होटल के कमरे में विदेशी युवती की लाश मिली है. यह युवती रूस के उज्बेकिस्तान की रहने वाली थी. युवती के साथ दिल्ली का रहने वाला युवक भी दो मार्च को आया था। पांच मार्च को युवक कहीं चला गया. इधर कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर युवती की मौत का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई है. मामला विदेशी युवती का होने के कारण खास सतर्कता बरती जा रही है. रूसी एंबेसी को भी मामले की जानकारी भेजी गई है.

विभूतिखंड थाना क्षेत्र के विजयंत खंड में अतिथि इन नाम से होटल है. दो मार्च को उज्बेकिस्तान की रहने वाली एगम्बर्डिएवा ज़ेबो खिदीरोबना Egamberdieva Zebo Khidirobna (43) यहां दिल्ली के सतनाम नामक युवक के साथ आई थी. दोनों को 109 नंबर कमरा दिया गया था. पुलिस ने बताया कि होटल में रखे रजिस्टर को चेक करने पर पता चला कि 5 मार्च को सतनाम होटल से चला गया था. इसके बाद से महिला अकेले ही होटल में ठहरी हुई थी.

सोमवार रात होटलकर्मियों ने युवती को पानी और खाना दिया था. मंगलवार को कमरे की सफाई करने पहुंचे होटलकर्मी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद सफाईकर्मी ने होटल मैनेजर को सूचना दी. होटल मैनेजर ने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की.

इसके बाद मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर युवती बेसुध हालत में मिली. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस को होटल के कमरे से कई नशीली दवाइयां भी मिली हैं. फॉरेसिंक टीम ने होटल के कमरे से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं. बताया कि महिला किससे मिलने और किस काम से लखनऊ आई थी. इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. माना जा रहा है कि सतनाम की तलाश के बाद गुत्थी सुलझ सकती है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!