कानपुर में प्राइमरी स्कूल के टीचर ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजन की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में पता चला है कि पत्नी से उसका अक्सर झगड़ा होता था. तंग आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
8 साल पहले हुई थी शादी
जरौली फेज 2 के रहने वाले राजवीर कुरील (40) प्राइमरी स्कूल में टीचर थे. उनका तीन मंजिला मकान है. छोटे भाई सुधीर कुमार ने बताया-राजवीर बेहद शांत स्वभाव के थे. आठ साल पहले उर्वशी से उनकी शादी हुई थी. वह एसबीआई में कैशियर है. परिवार में पिता छोटेलाल, मां कुसुमलता, दो भाई जयवीर और सुधीर और बहन रीना है. इसके अलावा पत्नी उर्वशी, एक बेटा आर्या और एक बेटी वैष्णवी हैं.
खाना खाने के बाद कमरे में जाकर लगाई फांसी
सोमवार की रात को राजवीर नीचे वाले माले पर परिवार के साथ खाना खाया. पत्नी उर्वशी और बच्चे पहले माले पर रह गए और राजवीर तीसरे माले पर चले गए. उन्होंने वहां पर पंखे के सहारे फांसी लगा ली. पत्नी जब कमरे में पहुंची तो उनका शव फंदे से लटकता देखा. उसके बाद शोर मचाया. तब जाकर घरवालों को इसकी जानकारी हुई.
भाई बोला- सुसाइड करेंगे, ऐसा सोचा नहीं था
भाई सुधीर कुमार के अनुसार- सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उसके बाद परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी घरवालों को नहीं है. पहले से इसका अंदेशा भी नहीं था. उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश भी नहीं थी.
पत्नी से थी अनबन
वहीं एसओ गुजैनी विनय तिवारी का कहना है कि पति पत्नी के बीच मतभेद थे. दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गया था. अंदेशा है कि इसी के चलते उसने सुसाइड किया है. फिलहाल परिवार की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है. अभी जांच चल रही है. घरवालों से पूछताछ की जा रही है. आज शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जल्द ही सुसाइड के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.