UP के रायबरेली जिले में राजस्व निरीक्षक कानूनगो और लेखपाल ने ऑनड्यूटी ऑफिस में बैठकर होली से पहले दारू पार्टी की. दोनों के साथ उनके साथी भी इस पार्टी में शामिल दिखे. सोशल मीडिया में सरकारी दफ्तर में शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. इसके ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पर ऐक्शन हो गया. विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है.
हरचंदपुर ब्लॉक के अचाकापुर गांव की मोड़ के पास राजस्व निरीक्षक का कार्यालय है. इस दफ्तर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ. शराब पार्टी का वीडियो सोमवार रात को सामने आया है. हालांकि यह वीडियो किस दिन का है, यह अभी नहीं पता चला है. वीडियो में शराब की बोतलें रखी हैं. बगल में पानी की बोतलें भी हैं। 4-5 लोग बैठकर मूंगफली खा रहे हैं.
इस वीडियो में अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद प्रशासन ने वायरल वीडियो संज्ञान लिया. इसके बाद ऐक्शन में आ गई और मामले की जांच करवाई. मामले की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो में राजस्व निरीक्षक अरविंद सिंह और लेखपाल हिमांशु पाल भी हैं. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दफ्तर में पार्टी चल रही है. आपत्तिजनक बातें भी हो रही हैं.
इसके बाद एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने राजस्व निरीक्षक अरविंद सिंह और लेखपाल हिमांशु पाल को पर कार्रवाई की. उन्होंने दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया. इसके साथ ही मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है. एसडीएम ने कहा कि दोनों की चेतावनी भी दी गई है.