सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) डाउन हो गया है. यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग करने में दिक्कत आ रही है. स्मार्टफोन्स के साथ-साथ यह समस्या कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी देखने को मिल रही है. एक्स के डाउन होने से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुनियाभर से लोगों ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है.
लोगों को हो रही दिक्कत: आज के समय में एक्स एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. यह अपने विचार शेयर करने का अच्छा जरिया माना जाता है. लेकिन, एक्स के डाउन होने से लोग अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें नई पोस्ट करने और देखने में परेशान आ रही है.
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट पर एक्स को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. वहीं, 38 प्रतिशत यूजर्स को स्मार्टफोन ऐप पर इसे चलाने में परेशानी आ रही है. इसके अलावा 1 प्रतिशत यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में परेशानी हो रही है.
लोगों ने की रिपोर्ट: डाउनडिटेक्टर के मुताबिक दुनियाभर से लोगों ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है. भारत में करीब 2,000, अमेरिका में करीब 18,000 और इंग्लैंड में करीब 10,000 लोगों ने इस प्रॉब्लम को रिपोर्ट किया है. फिलहाल, यह आउटेज क्यों हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. अभी एक कंपनी की ओर से इस समस्या पर कोई बयान नहीं आया है.