फेमस आरजे महवश इस समय हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. उनका नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग जोड़ा जा रहा है. युजवेंद्र चहल पर KRK का तंज चहल संग आरजे महवश की डेटिंग की खबरें यूं तो लंबे समय से सुर्खियों में हैं. मगर बीते दिन रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल मैच के दौरान महवश, चहल संग नजर आईं.
महवश ने चहल संग स्टेडियम से कई तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. आरजे महवश संग रिलेशनशिप में होने की खबरों के बीच अब एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने चहल के लिए चिंता जताई है और उनके रिलेशनशिप्स पर तंज कसा है.
KRK ने आरजे महवश का एक थ्रोबैक वीडियो अपने X हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में महवश कहती दिख रही हैं- मुझे लाइफ में झट से ब्रेकअप करने वाला इंसान बनना है.महवश वीडियो में बता रही हैं कि उनकी प्रॉब्लम ये है कि वो जल्दी ब्रेकअप नहीं कर पातीं और अगर ब्रेकअप कर भी लेती हैं तो गॉसिप के लिए EX से फिर से बात कर लेती हैं.
ब्रेकअप को लेकर आरजे महवश का ये वीडियो शेयर करते हुए KRK ने कैप्शन में लिखा- ये लड़की दुबई स्टेडियम में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ थी. इस भाई को एक बार धोखा मिल चुका है. 2-3 बार धोखा मिलना बाकी है, क्योंकि इन्हें ऐसी ही लड़कियां पसंद आती हैं. KRK की इस पोस्ट के बाद युजवेंद्र चहल ने उन्हें X पर ब्लॉक कर दिया है, जिसका स्क्रीनशॉट भी KRK ने शेयर किया है.
बता दें कि कुछ समय पहले महवश युजवेंद्र चहल संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को गलत बता चुकी हैं. उन्होंने क्रिकेटर को सिर्फ अपना दोस्त बताया था. लेकिन दोनों को साथ देखकर उनके अफेयर की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है.
आरजे महवश की बात करें तो वो एक रेडियो जॉकी हैं. आरजे होने के अलावा वो कंटेंट क्रिएटर भी हैं.