बस्ती में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर और कार की भिड़ंत में 5 की मौत

UP के बस्ती जिले में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बस्ती-अयोध्या हाईवे पर हुए सड़़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. यह लोग गोरखपुर के बताए जा रहे हैं. हादसे में तीन अन्य घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. भीषण हादसा नगर थानाक्षेत्र स्थित गोटवा के पास हुआ. मृतकों में चार की पहचान नहीं हो पाई है. पांचवां मृतक गाड़ी का चालक प्रेम गोरखपुर का रहने वाला है.

सोमवार सुबह नगर थानाक्षेत्र में गोटवा टाटा एजेंसी से पश्चिमी साइड पर एक कंटेनर, जो जनपद बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा था. अचानक लेन चेंज करने पर अयोध्या से बस्ती की ओर आ रही सात सीटर कार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भीषण हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना अध्यक्ष नगर, चौकी इंचार्ज फुटहिया मय हमराह फोर्स मौके पर मौजूद हैं. राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. तीनों घायलो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस भीषण सड़क हादसे के चलते हाईवे पर दोनों लेने जाम हो गया है. मृतकों में एक की पहचान हो पाई है जो कार का चालक है. ड्राइवर प्रेम खोराबार थाना क्षेत्र जनपद गोरखपुर के तरकुलही जसोपुर का रहने वाला है. व्यक्ति के घर वालों को सूचना दे दी गई. कार सवार सभी लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!