ट्रंप राज में भी नहीं थम रही ज्यादती, हिंदू मंदिर पर हमला; दीवारों पर लिखे भारत विरोधी संदेश

अमेरिका में पिछले कुछ समय से भारत और हिंदुओं के प्रति विरोध देखा जा रहा है. यहां पहले से ही भारतीय कई मौकों पर नस्लवाद का सामना करते हैं. वहीं ताजा मामले में अमेरिका के एक हिंदू मंदिर में हमला किया गया. यह पिछले कुछ महीनों में हुई अबतक की दूसरी घटना है. मंदिर में भारत विरोधी कुछ मैसेज भी लिखे गए.

श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमला:  अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर स्थित चीन हिल्स में BAPS में श्री स्वामीनारायण मंदिर पर रविवार 9 मार्च 2025 को कई हमले किए गए. इस हमले के दौरान मंदिर की दीवारों पर कुछ भारत और पीएम मोदी विरोधी मैसेज भी लिखे गए. इतना ही नही मंदिर के परिस को अपवित्र करने की भी कोशिश की गई. अमेरिका में बढ़ते भारत विरोध के बीच यह अबतक की दूसरी घटना दर्ज की गई है.

BAPS ने जारी किया बयान:  मंदिर में हमले को लेकर BAPS पब्लिक अफेयर्स ने कहा कि चीनो हिल्स में स्थित उनका मंदिर हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत की एक और घटना का शिकार हुआ है. पब्लिक अफेयर्स ने कहा कि यह समुदाय नफरत की जड़ को कभी भी पकड़ने नहीं देगा. इसको लेकर उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया.

पोस्ट में BAPS पब्लिक अफेयर्स ने लिखा,’ मंदिर के अपमान की एक और घटना के बाद इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है।. चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे. हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे.’

अमेरिका में हिंदुओं से नफरत: इसके अलावा पब्लिक अफेयर्स की ओर से कहा गया,’ हमारी मानवता और विश्वास यह सुनिश्चित करेगा कि यहां शांति और सहानुभूति का शासन हो.’ बता दें कि घटना को लेकर चीनो हिल्स पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से अबतक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. यह घटना अमेरिका में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों के खिलाफ लगातार नफरत बढ़ रही है. वहीं यह घटना भी इसी नफरत वाली श्रृंखला का एक हिस्सा है. घटना के बाद से हिंदू समुदाय में गहरी चिंता खड़ी हो गई है.

Hot this week

बाइक रोकी, ग्रेनेड फेंका और हो गया धमाका… अमृतसर में मंदिर पर हमले का Video आया सामने

अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!