साल का पहला चंद्र ग्रहण अगले हफ्ते लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण होली के दिन लग रहा है और 4 राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ रहने वाला है. 14 मार्च को होली के ही दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है और इसी दिन ग्रहों के राजा सूर्य गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. यह शुभ संयोग 4 राशि वालों को करियर-कारोबार में अप्रत्याशित सफलता देगा. जानिए ये 4 लकी राशियां कौन सी हैं.
इधर होली का पर्व भी 4 जातकों के लिए बहुत शुभ साबित होने वाला है. इस दिन एक ही राशि में कई ग्रहों की युति होने वाली है और 4 राशियों के लिए होली अति शुभ साबित होने वाली है. ग्रहों के इन शुभ संयोग 4 राशियों को जबरदस्त लाभ होने वाला है. इन राशियों की हर ओर से तरक्की होगी. नौकरी व कारोबार में जातक की स्थिति मजबूत होती जाएगी. धन की वजह से जो काम रुक गए थे वो शुरू हो जाएगा.
वृष राशि के जातकों को अचानक कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. रुका हुआ धन मिलेगा. आपकी शारीरिक-मानसिक समस्याएं दूर होंगी. लंबे समय से करियर में तरक्की में जो रुकावटें आ रही थीं, अब वे दूर होंगी. निवेश के लिए समय उत्तम है. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में लाभ होगा.
मिथुन राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे. आर्थिक समस्या दूर होगी. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं.
कर्क राशि के जातकों को संपत्ति से लाभ होगा. अचानक हुआ धन आपका दिल खुश कर देगा. उपहार मिलेंगे. समाज में सम्मान मिलेगा. पुरानी पारिवारिक समस्या भी हल होगी.
वृश्चिक राशि के जातकों की करियर संबंधी समस्याएं अब दूर हो सकती हैं. कुछ लोगों को बड़ी तरक्की मिल सकती है. कोई इच्छा पूरी होगी. स्वास्थ्य अच्छा होता जाएगा. मानसिक तनाव दूर होगा. संतान से शुभ समाचार मिल सकता है. इस राशि के जातक को ग्रहों की युति से विशेष लाभ हो पाएगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का अंत हो सकेगा. सेहत में सुधार के साथ ही चेहरे की चमक बढ़ सकती है. कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है. जातक लंबे समय से चल रहे विवादों से छुटकारा पा सकेंगे.