चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? उपकप्तान शुभमन गिल ने कह दी ये बात

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इससे पहले भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के संन्यास पर एक बड़ा बयान दिया है.

दरअसल गिल ने मैच से ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्हें सवाल किया गया कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे, क्या इसको लेकर ड्रेसिंग रूम या टीम मेम्बर्स में कोई चर्चा हुई है? इस पर गिल ने स्पष्टिकरण दिया है.

गिल ने जवाब में कहा, ‘अभी तो हमारी जीतने की ही कोशिश हो रही है. टीम में इसको लेकर कोई बात नहीं हो रही है. इस पर रोहित भाई ही फैसला करेंगे. अभी वो चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने पर ही फोकस कर रहे हैं. फिलहाल, इसको लेकर (रोहित के संन्यास) कोई चर्चा नहीं है.’

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी और काइल जैमीसन.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!