आगरा से लाया गया 9 क्विंटल मिलावटी खोया जब्त, बस से कानपुर किया जा रहा था सप्लाई

आगरा से कानपुर प्राइवेट बस से सप्लाई किया जा रहा मिलावटी खोया खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब्त कर लिया. शुक्रवार को खाद्य सचल दल की टीम को बस से खोया सप्लाई करने की सूचना मिली. जिस पर टीम फजलगंज में पहुंच गई. वैष्णों धाम बस से आ रहा खोया टीम ने पकड़ लिया गया.

व्यापारी मौके पर नहीं आया

टीम ने बस ड्राइवर की मदद से खोया मालिक को फोन किया, लेकिन मौके पर वो खोया लेने तक नहीं आया. बस में करीब 18 डलिया में 9 क्विंटल खोया होली में खपाने के लिए कानपुर लाया जा रहा था. खोया की अनुमानित करीब 2 लाख 88 हजार रुपए आंकी गई. मिलावटी खोया को नाले में नष्ट कर दिया गया.

कानपुर देहात से लाया जा रहा खोया

टीम को निरीक्षण के दौरान फजलगंज-विजयनगर रोड पर ही महिंद्रा लोडर पर 7 डलिया खोया लाया जा रहा था. टीम ने विक्रेता प्रदीप से पूछने पर बताया कि खोया कानपुर देहात से खोया मंडी में विक्रय के लिए ले जा रहे हैं. संदेह के आधार पर खोया के 2 नमूने जांच के लिए सुरक्षित किए गए. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!