बदायूं में मां के सामने दिनदहाड़े बच्ची को उठा ले गए बाइक सवार, चीखती रह गई महिला

UP के बदायूं के एक गांव में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े दोपहर के तीन बजे डेढ़ साल की बच्ची को बाइक सवार दो लोग उठाकर ले गए. परिवारो वालों की लिखित सूचना पर पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रहीं है और बच्ची की तलाश में जुट गई है.

बदायूं जिले के उसैहत थाना क्षेत्र की कटरा सहादत गंज चौकी क्षेत्र के गांव कड्डी नगला का है. पुष्पेन्द्र पुत्र मेघनाथ की पत्नी अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ गांव के स्कूल के पास नल पर कपड़े धो रही थी. बच्ची पास में खेल रही थी. अचानक एक बाइक पर सवार दो लोग आए और उस महिला से पूछने लगे स्कूल कितने समय बंद होता है. महिला ने कहा 4 बजे तब उन अज्ञात लोगों ने कहा यहां क्या कर रही हो आपकी फोटो खींच कर भेजें. यह कहते ही बच्ची को उठाकर बाइक से लेकर फरार हो गए.

बच्ची की मां चीखने लगी आस-पास और गांव के लोग इकट्ठे हुए और बाइक का पीछा करने लगे बाइक सवार चालक फरार हो गए. परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की तलाश की और उच्चाधिकारियों को सूचित किया. सूचना पर चौकी थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

मामले की गहनता से जांच: सीओ और एसपी सिटी अमित किशोर भी मौके पर पहुंचे. बच्ची के पिता से पूर्व में हुए विवाद के एक आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूंछताछ की. बच्ची और बाइक सवार अज्ञात बदमाशों की खोज पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. देर रात तक सीसीटीवी कैमरे देखने में लगी है. लेकिन अभी तक बच्ची व बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.

एक महीने पहले का विवाद: पुलिस मामले को कई एंगल से जांच कर रही है. आपको बताते चलें जिस व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही उससे लगभग एक महीने पहले कूड़ा डालने की जगह को लेकर बच्ची के पिता से विवाद हुआ था. एसपी सिटी अमित किशोर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और गहनता से खोजबीन भी शुरू कर दी है. शीघ्र ही कुछ तथ्य प्रकाश में आने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!