कानपुर पुलिस कमिश्नर जाम को खत्म करने के लिए एक बार फिर से सड़क पर उतरे. आज फूलबाग की मल्टीलेबल अंडरग्राउंड पार्किंग और बिरहाना रोड और पनचक्की चौराहे पर मल्टी लेवल पार्किंग को देखा. उनके साथ डीपी पूर्वी सुमन कुमार सिंह भी मौजूद थे.
जाम को खत्म करने के लिए अफसर ने मशक्कत शुरू कर दी है, वहीं डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इसका मकसद यह है कि हमारे पास काफी पार्किंग की जगह है मगर उसके बाद भी लोग सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं जिससे सड़कों पर जगह कम रहती है और इसकी वजह से जाम लगता है. जाम को खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती और स्थाई निराकरण के लिए प्रयास किए जाएंगे.