योगी सरकार का शिक्षामित्रों पर बड़ा एक्शन देखने को मिला है. UP में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है. बताया गया कि ये सभी शिक्षामित्र अलग-अलग जिलों में तैनात हैं. ये लोग स्कूल ना जाने की बजाए अपने बाहर के दूसरे कामों में संलिप्त पाए गए हैं.
प्रदेश में ऐसे शिक्षामित्रों की पहचान हो
उत्तर प्रदेश में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से जारी अदेश में कहा गया है कि, ये ऐसे शिक्षामित्र हैं जिन्होंने अवैतनिक अवकाश के सहारे नौकरी चला रहे थे. ये सब स्कूल न जाकर दूसरे कामों में संलिप्त हैं. आदेश में कहा गया है कि, इस बात पर गौर किया गया है कि इस तरह के जितने भी शिक्षामित्र हैं जो अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल चिन्हित कर नोटिस भेजने का काम किया जाए. अगर जांच में सत्यता पाई जाती है तो 15 दिनों के अंदर उनकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जाए.
इन 6 जिलों के शिक्षामित्रों पर हुई कार्रवाई
बताया गया कि जनवरी महीने में शिक्षामित्रों को लेकर ऐसा मामला सामने आया था. इसके बाद महानिदेशक कंचन वर्मा ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल से इसकी जांच कराई. जांच में पाया गया कि यूपी के 6 जिले रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, लखीमपुर-खीरी, हरदोई जिले में तैनात करीब 270 शिक्षामित्र अवैतनिक अवकाश लेकर दूसरे काम कर रहे थे. अब इनकी संविदा को समाप्त कर दिया गया है.