‘अनुजा’ का टूटा सपना, भारत को नहीं मिला कोई ऑस्कर, बाहर हुई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म

ऑस्कर्स 2025 में इस बार इंडिया का परचम नहीं लहराया. हिंदी भाषा की फिल्म अनुजा ऑस्कर जीतने से चूकी है. इसे बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था. इस कैटिगरी में ए लीन, अनुजा, आई एम नॉट ए रोबोट, द लास्ट रेंजर, द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट नॉमिनेटेड थे. सबको पछाड़ते हुए डच फिल्म ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ ने ऑस्कर जीता है.

वहीं फिल्म अनुजा को एडम जे ग्रेव्स ने बनाया है. प्र‍ियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा इस फ‍िल्म की एग्जीक्यूट‍िव प्रोड्यूसर हैं.

क्या है अनुजा की कहानी? अनुजा में सजदा पठान, अनन्या शानबाग और नागेश भोंसले अहम भूमिका में दिखे. ये कहानी है 9 साल की बच्ची अनुजा की, जो अपनी बहन पलक के साथ जिंदगी की कई चुनौतियों का सामना करती है. वो बहन के साथ कपड़ों की फैक्ट्री में काम करती है. फिल्म में पलक का रोल अनन्या शानभाग ने निभाया है. पूरी फिल्म अनुजा के इर्द-गिर्द घूमती है. वो पढ़ाई और फैक्ट्री में काम करने के बीच मिले ऑप्शन में फंसी है. उसे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने का मौका मिलता है. अगर अनुजा इस फैसले को हां कहती हैं तो उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल सकती है. मूवी में बहनों के आपसी रिश्ते, उनके बीच होने वाले मतभेद को दिखाया गया है.

कौन हैं सजदा पठान? मूवी में अनुजा का रोल सजदा पठान ने निभाया है. एक वक्त वो रियल लाइफ में चाइल्ड लेबर थीं. उन्हें एनजीओ ‘सलाम बालक ट्रस्ट’ ने रेस्क्यू किया था. मालूम हो, सलाम बालक ट्रस्ट को फेमस डायरेक्टर मीरा नायर के परिवार ने शुरू किया था. उनका एनजीओ दिल्ली-एनसीआर में सड़क पर रहने वाले गरीब बच्चों को सपोर्ट करता है. एनजीओ ने सजदा की जिंदगी बदलकर रख दी. उसे पढ़ने का मौका दिया. फिल्म अनुजा के साथ सजदा ने एक्टिंग फील्ड में भी एंट्री पा ली. कम लोग जानते हैं कि सजदा 2023 में आई फीचर फिल्म ‘द ब्रेड’ में काम कर चुकी हैं.

अनुजा अपनी प्रॉमिसिंग स्टोरीलाइन के लिए कई अवॉर्ड जीत चुकी है. हॉलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में इसे बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का अवॉर्ड मिला था. अक्टूबर 2024 में हुए मॉन्टक्लेयर फिल्म फेस्टिवल में अनुजा ऑडियंस अवॉर्ड शॉर्ट फिल्म बनी. फिल्म का ओटीटी स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!