यूपी में एक बार फिर मौसम अचानक बदल गया. 24 घंटे में 16 शहरों में जोरदार बारिश हुई. सहारनपुर, अलीगढ़, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बुलंदशहर, मथुरा और कासगंज में ओले भी गिरे. लखीमपुर में तो इतने ओले गिरे कि सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई. अलीगढ़ में देर रात ओले गिरे. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. अलीगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. 20 मिनट तक ओले गिरने से सड़कों पर बर्फ की परत जम गई. तेज हवाओं के चलते तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
कानपुर में छाए बादल: कानपुर में छाए बादल, बूंदाबांदी के आसार कानपुर में शनिवार सुबह से बादलों की आवाजाही बनी हुई है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने बताया कि अगले 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के चलते कानपुर मंडल में मौसम उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
गाजियाबाद, मेरठ समेत 8 शहरों में शनिवार सुबह से बादल छाए हैं. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगह ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा. तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
पिछले 24 घंटे में सहारनपुर, अलीगढ़, कासगंज, हरदोई, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद और पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बुलंदशहर में बारिश हुई है. शुक्रवार की बात करें तो झांसी सबसे गर्म शहर रहा. यहां तापमान 35.1°C रिकॉर्ड हुआ। अयोध्या, बुलंदशहर और लखीमपुर खीरी सबसे ठंडे शहर रहे. तीनों शहरों का तापमान 15°C दर्ज हुआ.
हरदोई में सड़कों पर बिछी सफेद चादर: हरदोई में शुक्रवार देर रात तेज बारिश हुई. 30 मिनट तक ओले गिरने से सड़कों पर बर्फ की परत जम गई. शहर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.
क्यों बदला मौसम? वाराणसी BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने कहा-पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के हिस्सों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसके प्रभाव के चलते पश्चिमी यूपी में बारिश हो रही है. कल, यानी 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे बारिश की संभावना बन रही है. रविवार से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा और रफ्तार भी बढ़ जाएगी. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.