UP के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 25 अन्य घायल हो गए. प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के 27 किलोमीटर पर जब वाराणसी और महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच, सामने चल रहे ट्रक में घुस गई. हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है. वहीं, हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है.
स्लीपर कोच में 60 से अधिक श्रद्धालु सवार थे, जो महाकुंभ और वाराणसी यात्रा से वापस लौट रहे थे. उन्हें आगरा होते हुए जयपुर जाना था। सुबह के समय अधिकांश श्रद्धालु नींद में थे, और चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. बस के ट्रक में घुसने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे बस में सवार श्रद्धालुओं में दहशत और चीख-पुकार मच गई.
पुलिस और यूपीडा की तत्परता: हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस और यूपीडा को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला. घायलों को फतेहाबाद सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में चार श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जिनकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.
अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति: अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, और डॉक्टर उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति से निपटने के लिए काम कर रहे हैं.