बजट के दिन मिली 6 रूपए की राहत आज छिन गयी, LPG सिलेंडर के दाम 7 रूपए बढ़े

आज यानी शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) के नए रेट के मुताबिक बजट के दिन मिली राहत आज छीन ली गई है. 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर 6 रुपये महंगा हुआ है. हालांकि, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मार्च का प्राइस ट्रेंड देखें तो पिछले 5 सालों में 1 मार्च को सबसे कम बढ़ोतरी है. इंडियन ऑयल के पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में कॉमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये उछल गए.

बजट के दिन मिली थी मामूली राहत बता दें बजट के दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में 7 रुपये की मिली छोटी सी राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को मिली थी. घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

दिल्ली से कोलकाता तक बढ़े दाम इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 फरवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1803 रुपये का हो गया है. पहले फरवरी में 1797 रुपये था और जनवरी में 1804 रुपये का। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1913 रुपये में मिलेगा. यह फरवरी में 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हुआ था.

मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब फिर से 1755.50 रुपये हो गई है. फरवरी में 1749.50 रुपये थी और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी। 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव कोलकाता में भी बदले हैं. इसकी कीमत यहां 1965.50 रुपये हो गई है. फरवरी में 1959.50 रुपये थी और जनवरी में 1966 रुपये.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!