Video: कानपुर के जाजमऊ फ्लाईओवर से यू्ट्यूबर ने अपने जन्मदिन पर उड़ाए 50 हजार के नोट

कानपुर में एक युवक ने फ्लाईओवर से नोटों की बारिश कर दी. पुल के नीचे पैसा लूटने वालों की भीड़ लग गई. बच्चों से लेकर महिलाएं नोट लूटने के लिए दौड़ पड़े. युवक ने अपना जन्मदिन बताकर पहले गरीबों के साथ केक काटा. फिर फ्लाईओवर पर चढ़कर नोट लुटाने लगा.

युवक पेशे से यूट्यूबर बताया जा रहा है. उसने नोट लुटाने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया x पर शेयर किया है. पुलिस वीडियो के जरिए युवक का पता लगाने में जुटी है. मामला चकेरी इलाके का बताया जा रहा है.

कानपुर के चकेरी में युवक ने गरीब बच्चों के साथ केट काटा. उसने बच्चों से बताया कि उसका बर्थ डे है जिसे वो सबके साथ मिलकर मनाएगा. इसके बाद वह फ्लाईओवर पर चढ़ा. जेब से नोटों की गड्डी निकाली. फिर इसे हवा में उड़ाने लगा. इसे देख बच्चे, पुरुष और महिलाएं पैसे बटोरने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान बैक ग्राउंड में गाना बज रहा. युवक कह रहा है- पैसों की कमी नहीं है. खत्म होने पर बैंक से और लाऊंगा.

ये वीडियो 27 फरवरी की रात से वायरल हो है. युवक के मुताबिक, गड्डी में पचास हजार रुपए थे. बैंक कर्मी को फोन करता दिखा युवक वीडियो एक यूट्यूबर का है जिसमें दिख रहा युवक खुद को जैद हिंदुस्तानी बता रहा. वह कहता है कि आज उसका जन्मदिन है. इसलिए गरीब बच्चों में पैसा बांटेगा. वो अपने बैंक में फोन लगाता है। फिर कहता है कि मुझे नए नोट चाहिए. बैंक कर्मी आना-कानी करता है। इस पर युवक कहता है कि बाहर तो एक हजार की गड्डी 1500 में मिल रही है, बैंक में नहीं मिलेगी.

इसमें बैंक कर्मी से कॉल पर बात करते दिखाई दे रहा है. 50 हजार का चेक काटा वह बैंक कर्मी से कहता है- मेरा यूट्यूब और फेसबुक का पैसा आता है. अगर मुझे नए नोट नहीं मिले तो अभी बैंक आकर खाता बंद करा दूंगा. वीडियो में यूट्यूबर चेक काटता हुआ भी दिख रहा है. वह अपने साथी से कह रहा है कि 50 हजार की चेक काट दो जरा. फिर कह रहा 60-70 जो मन आए काट दो. वह 50 हजार की ही चेक काटता है.

इसके बाद वह बाइक से चकेरी स्थित इंडसइंड बैंक जाता है. बैंक से बाहर निकलने पर उसके हाथ में नोटों की गड्डी दिखती है जिसमें सभी नोट 200-200 के हैं. युवक फिर जेके कालोनी पहुंचता है. वहां फ्लाईओवर के नीचे मौजूद गरीब परिवार के साथ केक काटता है. फिर फ्लाईओवर पर जाकर नोटों की बारिश कर देता है.

इंस्पेक्टर जाजमऊ अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. यूट्यूबर का पता किया जा रहा है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!