महाकुंभ में लगे सफाईकर्मियों को 10 हजार रुपये के बोनस का ऐलान, अप्रैल से खाते में आएंगे पैसे

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि  महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 लाख स्वास्थ बीमा की राशि भी दी जाएगी. अप्रैल से कर्मचारियों के खाते में रुपये भेजे जाएंगे.

महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी ने आगे कहा, “दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा जमावड़ा नहीं हुआ. 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने इसमें हिस्सा लिया.  कोई अपहरण, लूट या ऐसी कोई घटना नहीं हुई. विपक्ष दूरबीन और माइक्रोस्कोप का उपयोग करके भी ऐसी किसी घटना को उजागर नहीं कर सका. विपक्ष ने गलत सूचना फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. इतना बड़ा आयोजन उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था.”

बकौल सीएम- “मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ श्रद्धालु वहां थे, लेकिन विपक्ष ने गलत सूचना फैलाना जारी रखा और असम्मान की भाषा का इस्तेमाल किय. वे कहीं और का वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे. उस रात एक दुखद घटना हुई; हम पीड़ितों के परिवारों के साथ सहानुभूति रखते हैं लेकिन विपक्ष काठमांडू के वीडियो का उपयोग करके और उसे प्रयागराज का बताकर गलत सूचना फैला रहा था. मगर, भक्तों ने बड़ी संख्या में आकर उन्हें जवाब दिया; उन्होंने विपक्ष को स्पष्ट कर दिया कि वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे और सनातन का झंडा कभी नीचे नहीं झुकेगा.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं प्रयागराज के लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने पिछले दो महीनों से इस आयोजन (महाकुंभ) को अपने घर के आयोजन की तरह लिया. मैं समझ सकता हूं कि शहर की आबादी 20-25 लाख है, और इसलिए जब 5-8 करोड़ लोग एक साथ आए होंगे तो क्या स्थिति रही होगी.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!