आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ब्लॉकस्टर मुकाबलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार (22 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया है. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. इस मुकाबले में ऐसा वाकया देखने को मिला, जिससे फैन्स दंग रह गए.
दरअसल मुकाबला शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों देशों का राष्ट्रगान बजना था. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजने की बजाय भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. गलती का अहसास होने पर अधिकारियों ने तुरंत भारत का राष्ट्रगान रोक दिया. फिर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया. इसका वीडियो तब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था.
मेजबान देश पाकिस्तान की यह बड़ी गलती मानी जाएगी. बता दें कि भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपना एक भी मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेलना है. भारत ने आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ‘हाइब्रिड मॉडल’ अपनाया गया. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर आयोजित प्रत्येक मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं. यह आयोजन टॉस के बाद होता है.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद.