चिकित्सा के क्षेत्र में बांदा में भी धीरे धीरे सुविधाएं बढ़ रही हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में कानपुर से मायूस लौटे मरीज की बांदा के अवनी परिधि हॉस्पिटल में सफल ब्रेन सर्जरी की गयी जो इस वक़्त पूरी तरह से स्वस्थ और कुशल से हैं.
यह जानकारी अवनी परिधि हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डाक्टर नीलम सिंह एम एस गायनी गोल्ड मेडलिस्ट ने दी. उन्होंने इस सफल ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई भी दी उन्होंने कहा कि मरीजों को अब दूसरे शहरों में भटकना नहीं पड़ रहा , बल्कि बड़े शहरों से मायूस लौट कर आने वाले मरीजों को भी बांदा में कम खर्च में बेहतर इलाज मिल रहा है.
डाक्टर नीलम सिंह ने आगे बताया कि सकरौली चित्रकूट के रहने वाले राम खिलावन 71 वर्ष पुत्र प्रतिभा को ब्लड प्रेशर बढ़ जाने की वजह से ब्रेन हैमरेज हो गया था जिससे राम खिलावन के एक साइड के शरीर ने काम करना बंद कर दिया था और राम खिलावन बेहोश हो गए थे.
उनके परिजन पहले राम खिलावन को बाँदा लाये फिर परिवार की सलाह पर कानपुर ले गए लेकिन कानपुर कई दिन रहने पर भी संतुष्टि जनक इलाज नहीं मिला तब वे फिर राम खिलावन को बाँदा डाक्टर अरविंद झा न्यूरो सर्जन के पास लाये डाक्टर अरविंद झा ने राम खिलावन को अवनी परिधि में भर्ती कर के ब्रेन सर्जरी कर दी जिससे राम खिलावन की जान बच गई.
डाक्टर अरविंद झा ने बताया कि इस ऑपरेशन में लगभग तीन घण्टे का समय लगा इस ऑपरेशन में उनके साथ डाक्टर सुशील पटेल एनेस्थीया से और अन्य स्टाफ में चिरंजीत, देवेंद्र, आशीष, आदि मौजूद रहे.