यूपी में बीजेपी की ‘बी’ टीम को लेकर राहुल-मायावती में वार-पलटवार, दलित वोटों पर निशाना

‘बीजेपी की बी टीम’को लेकर संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती के बीच सियासी संग्राम छिड़ा दिख रहा है. कांग्रेस सांसद ने रायबरेली दौरे पर बसपा मुखिया को बीजेपी की बी टीम बताया था. इस पर मायावती ने राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राहुल गांधी को उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए.

कांग्रेस पर बीजेपी की बी टीम का लगाया आरोप

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव ल़ी. ऐसी चर्चा है. इसी के चलते ही बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब हुई. वरना कांग्रेस का इस चुनाव में इतना बुरा हाल नहीं होता कि कांग्रेस के ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए.”

राहुल गांधी पर निशाना

बसपा प्रमुख ने राहुल गांधी के बीजेपी की बी टीम होने के आरोप पर पलटवार करते हुए आगे लिखा, “मेरी सलाह है कि कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को दूसरों पर खासकर बसपा प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होगा.” दिल्ली में भाजपा सरकार के सामने तमाम वादों को पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए.”

राहुल गांधी ने मायावती को लेकर दिया था बयान

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने दलित छात्रों से संवाद के दौरान प्रदेश में भाजपा को शिकस्त न दे पाने की टीस जुबां पर दिखी. यहाँ उन्होंने मायावती कों लेकर किये गये छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा, मायावती अब चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ रही हैं. पहले वह हमारी तरह भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ती थीं लेकिन अब वह भाजपा की बी टीम की तरह लड़ रही हैं. राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते थे कि सपा बसपा और कांग्रेस मिल कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े. हम तीनों साथ आ जायें तो भाजपा को हरा सकते हैं.

ओपी राजभर बोले कांग्रेस यूपी में खोज रही नया दोस्त

यूपी कैबिनेट मंत्री ने इस मामले पर कहा, कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में अब नया दोस्त चाहिए. इसीलिए अब राहुल गांधी मायावती के साथ आने की बात कह रहे हैं, लेकिन सपा नहीं चाहती थी कि मायावती साथ में आए. इसलिए अखिलेश यादव ने कांग्रेस को कहा था कि अगर मायावती साथ में आएंगी तो मैं गठबंधन से अलग हो जाऊंगा.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!