राजधानी लखनऊ की एक सोसायटी में भीषण आग लग गई. आग एक फ्लैट में लगी हो जो चौथे मंजिल पर स्थित है. आग लगने से फ्लैट के अंदर मौजूद पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए. आग लगने की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. जिस बिल्डिंग के फ्लैट में आग लगी उसे खाली कराया गया. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया.
पूरी घटना लखनऊ स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसायटी की है. इसी सोसायटी में चौथी मंजिल पर ओम तिवारी का फ्लैट है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब तीन से चार बीच में अचानक उनके फ्लैट से धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते फ्लैट से लपटें दिखनी शुरू हो गईं. आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने शोर-शराब शुरू कर दिया. आनन-फानन में फ्लैट के आसपास के लोग बिल्डिंग से नीचे आ गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. इस आग से ओम तिवारी और उनकी पत्नी बुरी तरह से झुलस गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है.