UP के बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में एक दर्दनाक प्रेम कहानी ने हिंसक मोड़ ले लिया. 24 वर्षीय युवक राहुल, जो एक हिंदू परिवार में जन्मा था, ने अपने प्रेमिका मरजीना के प्यार में इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम राहुल से मुर्शिद खान रख लिया लेकिन इसके बावजूद, उनकी प्रेम कहानी को अंजाम तक नहीं पहुंचाया गया। परिवार वालों ने लड़की की शादी कर दी लेकिन प्यार कहां रुकने वाला था जैसे हुआ ससुराल से अपने घर आई तो प्रेमी को अपने घर बुला लिया प्रेमी प्रेमिका में आपस में क्या विवाद हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. राहुल उर्फ मुर्शिद खान ने प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी इसके बाद, गुस्साए परिजनों ने राहुल की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मृतक राहुल उर्फ़ मुर्शिद के पिता ने ये कहा
तीन साल पुराना प्रेम संबंध
राहुल और मरजीना की प्रेम कहानी करीब तीन साल पुरानी बताई जा रही है. दोनों के बीच गहरी मोहब्बत थी, लेकिन समाज और परिवार की बंदिशों के चलते वे विवाह के बंधन में बंध नहीं सके. राहुल ने प्यार के लिए अपना धर्म बदल लिया, लेकिन मरजीना के परिवार को यह स्वीकार नहीं था. परिवार के दबाव में, 24 दिसंबर 2024 को मरजीना की शादी किसी और युवक से कर दी गई। वह मुंबई में नौकरी करता था.
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ये बताया
थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. लड़की की शादी कहीं और कर दी गई थी, जिससे राहुल नाराज था। रविवार रात दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद राहुल ने मरजीना की हत्या कर दी और फिर गुस्साए परिजनों ने राहुल की जान ले ली.
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मरजीना के परिवार के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह घटना पहले से सुनियोजित थी या अचानक गुस्से में आकर की गई.