रूस की शराब बनाने वाली कंपनी ने बीयर के कैन पर महात्मा गांधी (बापू) की तस्वीर का इस्तेमाल किया. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे और प्रधानमंत्री मोदी तक से रूस के सामने यह मुद्दा उठाने की अपील की. रूसी ब्रांड रेवॉर्ट द्वारा बनाई गई बीयर के डिब्बों की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. कंपनी ने इस बीयर का नाम भी महात्मा गांधी के नाम पर रखा है. ओडिशा की पूर्व मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी के पोते और राजनीतिज्ञ सुपर्णो सत्पथी ने भी एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं.
सुपर्णो सत्पथी ने अपने पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे इस मामले को अपने मित्र रूस के राष्ट्रपति के समक्ष उठाएं. यह पाया गया है कि रूस का रेवॉर्ट गांधी जी के नाम पर बीयर बेच रहा है.” इस पोस्ट में तस्वीरों से साफ हो रहा है कि बीयर के कैन पर महात्मा गांधी की तस्वीरें छपी हुई हैं. यह देखकर यूजर्स काफी भड़क गए.
एक यूजर ने सवाल किया कि आखिर महात्मा गांधी और शराब के बीच क्या संबंध है तो यह तस्वीर छपी है. यूजर ने लिखा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. गांधीजी और शराब के बीच क्या संबंध है? शराब पर उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल करना बंद करें, वे शराबी नहीं थे, इसके बजाय उनके नाम और फोटो का उपयोग अन्य प्रोडक्ट्स पर करें जो उनके व्यक्तित्व के अनुकूल हों.”
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने ब्रांडिंग की निंदा करते हुए कहा, “चौंकाने वाला और अस्वीकार्य. एक रूसी शराब बनाने वाली कंपनी, रेवॉर्ट, शांति के प्रतीक महात्मा गांधी की विरासत का मजाक उड़ाते हुए महात्मा जी नाम से बीयर बेच रही है. यह भारत के मूल्यों और एक अरब भारतीयों का अपमान है.”
सुपर्णो सत्पथी ने अपने पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कैन में महात्मा जी लिखा हुआ है और गांधी जी की तस्वीर छपी हुई है. कंपनी का नाम रेवॉर्ट भी दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह पोस्ट वायरल हो गई और तकरीबन डेढ़ लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट करके शराब निर्माता कंपनी पर भड़ास निकाली है.