कानपुर में रावतपुर रामलला क्षेत्र में एक सांड़ के पागल हो जाने से इलाके में दहशत पैदा हो गयी है खासतौर पर उम्रदराज लोग घर के बाहर निकलने से डर रहे है. क्षेत्र के लोगों ने वन पुलिस के साथ वन विभाग को भी सूचना दे दी है पर खबर लिखे जाने तक कोई राहत नहीं मिल पायी है.
सांड़ आने जाने वालों को मारने के लिए दौड़ा रहा है. इस पागल सांड़ को पकड़ने के लिए नगर निगम टीम मौके पर पहुंच रही है