कानपुर में बी फार्मा स्टूडेंट का शव हॉस्टल के कमरे में लटकता मिला, घर वाले बोले- मर्डर हुआ

कानपुर में बी फार्मा स्टूडेंट का शव हॉस्टल के कमरे में लटकता मिला. रामा मेडिकल कॉलेज के मैनेजमेंट ने परिजनों को सुसाइड की खबर दी. कॉलेज पहुंचे परिवार वालों को दोस्तों ने बताया, नवीन कई दिनों से कॉलेज ही नहीं गया. पहले सेमेस्टर में उसकी अटेंडेंस सिर्फ 19 प्रतिशत थी.

परिवार वालों ने कॉलेज मैनेजमेंट से पूछा- आखिरकार इतनी कम अटेंडेंस थी, तो आपने हमें बताया क्यों नहीं. बच्चे को परीक्षा में कैसे बैठने दिया। वहीं, मृतक के चाचा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, पोस्टमॉर्टम हाउस में उन लोगों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं. यहां हर कोई अलग-अलग कहानी बता रहा है.

फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था नवीन

उसने बुधवार शाम फांसी लगा ली। हरगांव निवासी नवीन गुप्ता (19) के पिता सरोज गुप्ता एफसीआई में कर्मचारी हैं. परिवार में मां रेनू गुप्ता के अलावा एक भाई शरद गुप्ता है, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. बहन नेहा गुप्ता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। जबकि नवीन रामा मेडिकल कॉलेज से बी फॉर्मा कर रहा था. वो फर्स्ट ईयर में था. मां से हुई थी आखिरी बार बात, बोला- सब ठीक है… भाई शरद गुप्ता ने बताया, नवीन ने मंगलवार को मां रेनू से आखिरी बार बात की थी. उसने कहा था कि सब ठीक है. मां ने पूछा भी था कि कोई समस्या तो नहीं है. तब भी उसने कोई बात नहीं बताई थी. इसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में पूछा, फिर फोन रख दिया.

भाई शरद गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की शाम नवीन से आखिरी बातचीत हुई थी. शरद ने आगे बताया- बुधवार की शाम साढ़े चार बजे कॉलेज प्रबंधन ने फोन करके मां को नवीन के सुसाइड की जानकारी दी. तब से मां की स्थिति बहुत गंभीर है. इसके बाद मेरे पास फोन गया था. हम लोग तुरंत ही कॉलेज के लिए निकल गए थे.

भाई बोला- 19 प्रतिशत अटेंडेंस पर कैसे देने दी परीक्षा

चचेरा भाई सुमित गुप्ता चचेरे भाई सुमित गुप्ता ने बताया, उसके पहले सेमेस्टर में सभी पेपरों में बैक लग गई थी, ये बात तो हमको पता थी लेकिन यहां आकर पता चला कि नवीन कॉलेज ही नहीं जा रहा था. उसकी पहले सेमेस्टर में 19 प्रतिशत अटेंडेंस थी. सुमित ने कहा कि इतनी कम अटेंडेंस में उसे परीक्षा में कैसे बैठने दिया गया. कॉलेज की तरफ से परिवार वालों को पहले सूचना दी जा सकती थी, मगर नहीं दी गई. अगर वो पहले बता देते तो हो सकता है कि नवीन को अपने साथ घर ले जाते। तो यह घटना न होती.

सादे कागज में करा लिया हस्ताक्षर

चाचा राजेश मृतक के चाचा राजेश ने कहा, पुलिस ने उनसे सादे कागजों में हस्ताक्षर करा लिए  जिसमें उन्हीं के परिवार के 4 लोगों के नाम डाले गए. पंचायत नामा में यह भी लिखा गया पुलिस के सामने दरवाजा तोड़ा गया था जबकि सिपाहियों ने उन्हें जानकारी दी दरवाजा उनके सामने नहीं तोड़ा गया. क्या छुपाया जा रहा है? क्यों छुपाया जा रहा है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है. हमारा लड़का चला गया…

परिवार ने कॉलेज प्रबंधन पर उठाए यह सवाल

कॉलेज प्रबंधन ने कभी रिजल्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जबकि मोबाइल पर रिजल्ट भेजने का सिस्टम लागू है. अटेंडेंस कम थी, फिर भी घर वालों को सूचित नहीं किया गया क्यों? जब घटना हुई तो घर वालों का इंतजार न करके आनन-फानन में बॉडी क्यों उतार ली गई? कॉलेज प्रबंधन को जब सूचना हो गई थी, तब बुधवार को साढ़े चार बजे इतनी देर से क्यों सूचित किया? हास्टल वार्डन ने कभी परिवार वालों को क्यों नहीं बताया कि नवीन ज्यादातर अपने रूम पर रह रहा है? यह जानने का प्रयास क्यों नहीं किया गया कि वो रूम पर रहकर करता क्या है?

पुलिस भी सवालों के घेरे में

पुुलिस ने नवीन का मोबाइल फोरेंसिक लैब भेज दिया. घरवालों को नहीं देखने दिया. पंचायत नामा में लिखा गया कि परिवार की मौजूदगी में बॉडी निकाली गई, जबकि ऐसा नहीं हुआ था. नवीन के रूम मेट ने पहले कहा कि वो दस दिन से छुट्टी पर था. कॉलेज में पता चला कि वो दो दिन पहले गया है. पुलिस ने इसपर जांच नहीं की। पुलिस ने लिखा-पढ़ी में दिया कि उनके सामने दरवाजा तोड़ा गया. मगर दो सिपाहियों ने परिवार को बताया कि उनके सामने कोई दरवाजा नहीं तोड़ा गया. तो फिर हुआ क्या.

इन सवालों के जरिए परिवार वालों का कहना है कि नवीन के साथ कुछ बहुत गलत हुआ है. ये सुसाइड नहीं बल्कि सोची समझी कोई साजिश है, जिसके तहत मर्डर किया गया है क्योंकि उसके ऊपर पढ़ाई का कोई प्रेशर नहीं था.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!