कानपुर के थाना कर्नल गंज पुलिस एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब ई रिक्शा चोरी करने वाले एक गिरोह कर भंडाफोड़ किया है. पुलिस इनके पास से कई चोरी के ई रिक्शा ओर उनके कल पुर्जे बरामद किए है और आरोपियों पर कार्यवाही कर रही है.
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर शहर में ई रिक्शा चोरी की घटना लगातार हो रही थी जिस पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कर्नल गंज पुलिस तीन छानबीन की तो पाया रात में घूम-घूमकर ये लोग सो रहे ई रिक्शा चालकों या चार्जिंग होते समय ताला तोड़ कर उसकी बैटरी अलग बेच देते ओर बाकी को काट कर चकेरी एरिया में कबाड़ी की दुकान में बेच देते थे.
सलीम और महेंद्र नाम के आरोपी जिनकी पुलिस को भी तलाश थी. ई रिक्शा चोरी के आरोप में दो लोगों गिरफ्तार किया गया है. उनके पास चोरी का ई रिक्शा बरामद किया गया है.