कानपुर में चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पर दिनदहाड़े उस समय हड़कम्प मच गया जब दो बाइक सवार लुटेरे लड़की का मोबाइल छीनकर भागे. ऑपरेशन त्रिनेत्र की सहायता से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया.
लड़की मोबाइल पर बात करती जा रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो लुटेरे छीनकर भाग लिए. लड़की ने लुटेरे के पीछे दौड़ लगायी लेकिन लुटेरे नौ दो ग्यारह हो गए. घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया इसलिए पुलिस को लुटेरों को दबोचने में ज्यादा दिक्कत नहीं आयी. ऑपरेशन त्रिनेत्र की सहायता से पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया में इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.