आईआईटी कानपुर के पीएचडी छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ये लिखा

कानपुर आईआईटी में एक बार फिर पीएचडी स्कॉलर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही आईआईटी प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

सुसाइड नोट भी मिला

पुलिस को छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है- मैं क्विट कर रहा हूं. यह मेरा खुद का डिसीजन है. इसमें किसी और का दोष नहीं है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड की जानकारी छात्र के परिवार वालों को दी गई है. सूचना मिलते ही परिजन नोएडा से कानपुर के लिए निकल चुके हैं.

कॉल भी नहीं रिसीव कर रहा था अंकित

नोएडा के जागृति अपार्टमेंट सेक्टर-71 में रहने वाले रामसूरत यादव का बेटा अंकित यादव (24) कानपुर आईआईटी में केमिस्ट्री से पीएचडी कर रहा था. यह उसका पहला साल था. आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी को 5 बजे सूचना मिली कि कैंपस के हॉस्टल एच-103 में छात्र का शव लटका हुआ है. छात्र के साथियों ने बताया कि वह काफी देर से कॉल नहीं उठा रहा था. दरवाजा खटखटाने पर कोई रिस्पांस नहीं किया। सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस आईआईटी कैंपस पहुंची. दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र का शव फंदे से लटकता मिला.

अंकित होनहार छात्र थे

आईआईटी आईआईटी कानपुर ने अंकित के सुसाइड पर दुख जताया है. संस्थान की ओर से कहा गया- हम अंकित यादव के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं. वह एक होनहार शोधार्थी थे, जो जुलाई 2024 में यूजीसी फेलोशिप के साथ संस्थान में शामिल हुए थे. अभी इस घटना पर किसी भी तरह की वजह साफ नहीं है. हालांकि, आईआईटी कानपुर जांच में पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. संस्थान ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है. दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!