माघ पूर्णिमा पर दीया चमकाएगा आपकी किस्मत: जलाएं इन स्थानों पर दीया, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

सनातन शास्त्रों में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है, साथ ही पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दीपक जलाने की परंपरा भी है. धार्मिक मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. इस लेख में हम जानेंगे कि माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर किन स्थानों पर दीपक जलाने से व्यक्ति को पूजा का पूरा फल मिलता है.

माघ पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त : पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा की तिथि 11 फरवरी को शाम 6:55 बजे से प्रारंभ होगी और 11 फरवरी को ही शाम 6:55 बजे समाप्त होगी. ऐसे में  उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को मनाई जाएगी और इसी दिन व्रत रखा जाएगा.

पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा: माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने की परंपरा बहुत पुरानी है. इस दिन विशेष मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दीपदान करें और जीवन में सुख-शांति की कामना करें. मान्यता है कि इस दिन यह उपाय करने से मन की नकारात्मकता दूर होती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर: माघ पूर्णिमा के दिन देसी घी का दीपक जलाकर प्रभु की आरती करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. साथ ही विष्णु जी के मंत्रों का जाप करने से पूजा सफल होती है और विष्णु जी की कृपा से व्यापार में वृद्धि होती है. इस प्रकार पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है.

कभी नहीं होगी धन की कमी: पूर्णिमा तिथि पर तुलसी पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन मां तुलसी की पूजा करते समय देसी घी का दीपक जलाएं और उनकी आरती करें. मां तुलसी से जीवन में सुख-शांति की कामना करें. ऐसा करने से मां तुलसी प्रसन्न होती हैं और जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न: माघ पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना भी बहुत लाभकारी होता है. इस उपाय से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. इसके अलावा, आर्थिक तंगी की समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!