अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सुबह बजे से मतदान जारी है और सुबह 9:00 तक 13.34 फीसदी मतदान हो चुका है. यहाँ पर 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2025 के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. शाम 5 बजे मतदान के लिए बनी मतदाताओं की पंक्ति में खड़े सभी मतदाताओं का मत पड़ने तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है.
पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही : अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले. अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए.
बूथ संख्या146 पर देरी शुरू हुआ मतदान
मिल्कीपुर विधान सभा के अमानीगंज ब्लाक के बूथ संख्या146 उत्तरी तिँदौली ईवीएम मशीन खराब होने के चलते 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ.
लोकतंत्र को दफनाने पर तुली: सपा सांसद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में योगी सरकार लोकतंत्र को दफनाने पर तुली है. उन्होंने कहा कि पीडीए के कर्मियों की मतदान में डयूटी नहीं लगाई गई है, लेकिन लाखों लोग गांधी जी के आन्दोलन की तर्ज पर सड़कों पर निकलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.
सपा ने उपचुनाव वोटिंग के बीच गंभीर आरोप लगाए
सपा ने उपचुनाव वोटिंग के बीच गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा के सेक्टर 39 में बूथ संख्या 375, 376 एवं 377 पर सत्ता समर्थक प्रधान द्वारा करवाया जा रहा फर्जी मतदान, बुजुर्ग महिला का वोट जबरन भाजपा के पक्ष में डलवाया गया. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.